May 14, 2019

Govt Job Alert India

MP Result 2019: कल 11 बजे mpbse.nic.in पर घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक

MP Result 2019: कल 11 बजे mpbse.nic.in पर घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board Class 10, 12 Result) जारी कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट (MPBSE Result 2019) सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th, 12th Result) एक साथ घोषित करेगा. MP HSC Result और MP HSSC Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट कर अपना रिजल्ट (MPBSE 10th, 12th Result) देख पाएंगे. अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है, तो अभी से अपना एडमिट कार्ड निकाल कर रख लें. साथ ही रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर को कहीं लिख कर भी रख लें, जिससे की आपको रिजल्ट देखने के समय परेशानी हो. इस साल 10वीं की परीक्षा  1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया था. 10वीं की परीक्षा के लिए 11.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. वहीं, 12वीं में लगभग 7.69 लाख उम्मीदवार उपस्थित थे. परीक्षा को आयोजित करने के लिए 7000 केंद्र बनाए गए थे. आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 10 में 66 फीसदी और कक्षा 12 में 68.04 स्टूडेंट्स पास हुए थे.
MPBSE 10th, 12th Result 2019 डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक
 -स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
MP Board Class 10, 12 Result
-अब 10वीं वाले MP HSC Result 2019 और 12वीं वाले  MP HSSC Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
-अब अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करें.
-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर जाएगा.
-रिजल्ट चेक करने के लिए बाद उसका प्रिंट ऑउट ले लें.
MP Board Result 2019 इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
- mpbse.nic.in
- mpresults.nic.in
- indiaresults.com
- examresults.net
MP Board Class 10, 12 Result 2019 एसएमएस से ऐसे कर पाएंगे चेक
10वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें.
12वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें.
MP Board, MPBSE के बारे में
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के स्कूली शिक्षा का एक मंडल है. 1965 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1965 के तहत यह स्वायत्त निकाय स्थापित किया गयायह मध्य प्रदेश राज्य में माध्यमिक शिक्षा प्रणाली को विनियमित और निगरानी करता है. यह विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित और नियंत्रित करता है, जिसमें पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमों का निर्धारण, परीक्षा आयोजित करना, महाविद्यालयों के साथ संबद्धता प्रदान करना आदि शामिल हैं.
You can also visit for latest govt jobs in MP and mpbse result supplementary 2019, mponline.

Govt Job Alert India

About Govt Job Alert India -

Hi Friends Blogging is my passion that’s why I do it and also I like to share new things and knowledge with all so that they can take the advantage. I am the Founder and Administrator of many websites.Me and My Team Devotee most of our time in updating and maintaining our blogs.

Subscribe to this Blog via Email :

If you likes above information useful and want more latest Govt Jobs updates and Upcoming Govt Jobs, Sarkari Naukri, Naukri, Exam Result, Result, information in future kindly like our facebook page and share with you friends. Thnaks